Indian Army status in Hindi-
आज हम आपके लिए लाये हे army status in Hindi, Indian army status in English,fauji love status in Hindi, army status photo, army status 2020,fauji status in English.
Indian Army status in Hindi-
जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है!!
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं!
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे.
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंदी
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।
इश्क तो करता है हर कोई…
महबूब पर मरता है हर कोई…
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई…
फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा।
बारूद बन कर चिता जलेगी कफन वर्दी का होगा। #वीर_जवान
जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है।
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए!
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए!
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।”
– भारतीय सेना
Fouji Status INDIAN ARMY-
#फौजी 💪 भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और #दिल ❤️ मे सारा #हिंदुस्तान 🌎 रखते हैं,
अभिनंदन #Indian #Army 🙏🙏
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है!
हौसला #बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….
हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी 💪 है फौलादी #जिगर रखते हैं।
जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के #दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.
Bharat Mata Ki Jai
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे 🚩 का नसीब बसता है
जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क़ ❤️ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत ❤️ का कर्ज चुका रहा हैं
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द 🙏 #Indian_Army 🚩
दुश्मन की छाती पर तिरंगे 🚩 को लहराऊंगा,
या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा.
दूध मांगोगे तो #खीर देंगे,
अगर उंगली उठाई हमारे #हिन्दुस्तान 🌎 पर तो #चीर देंगे
Indian Army Status
जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदुस्तान 🌎 के वीरों का होगा।
ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक
डायरेक्ट दिल ❤️ से
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
न झुकने दिया #तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं
अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।
करता है तू छिपकर हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏🇮🇳
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारेvएक जवान ने
पाकिस्तानी जवान को..
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।
हमे तो रोज कुते मारने पडते है।
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।”
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.
Indian Army Sayri In Hindi
रिव्वायत सी बन गयी हैं
देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.
जय हिन्द
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द
हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं.
जय हिन्द
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
जय हिन्द
जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जय हिन्द
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं.
जय हिन्द
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द
जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द
Best Indian Army Status In Hindi
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
जय हिन्द
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.
जय हिन्द
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.
जय हिन्द
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.
जय हिन्द
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
जय हिन्द
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम
जय हिन्द
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
जय हिन्द
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.
जय हिन्द
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
जय हिन्द
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army
जय हिन्द
Royal Attitude of Indian Army Status
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं
जय हिन्द
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.
जय हिन्द
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा.
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा.
जय हिन्द
आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै.
जय हिन्द
आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.
जय हिन्द
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.
वो फौजी होया करै.
जय हिन्द
दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे.
जय हिन्द
जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.
जय हिन्द
वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो.
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो.
जय हिन्द
वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै.
जय हिन्द
Latest Indian Army Status In Hindi
कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी शरहद पर चलकर देख लेना
जय हिन्द
फौजी भी कमाल के होते है
अपने छोटे से पर्स में
अपना सारा परिवार छुपा के रखते है
और दिल में पूरा हिंदुस्तान
जय हिन्द
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
जय हिन्द
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा
oon do aankhon ke aage samandar bhee haara hoga.
jab menhadee vaalee haatho ne mangalasootr utaara hoga
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता
नोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
magar vatan se khoobasoorat koee sanam nahee hota
noton mein bhee lipatakar,sone mein simatakar mare hain kaee
magar tirange se khoobasoorat koee kafan nahin hota
indian army status for whats app
हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,
जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो,
और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में,
जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो।
har vaqt meree aankhon mein deshaprem ka svapn ho,
jab kabhee bhee mrtyu aaye to tiranga mera kaphan ho,
aur koee khvaahish nahee zindagee mein,
jab kabhee janm loo to bhaarat mera vatan ho.
Bilkul Naye Status on Girls Attitude in Hindi
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
jab aankh khule to dharatee hindustaan kee ho:
jab aankh band ho to yaaden hindustaan kee ho:
ham mar bhee jae to koee gam nahee lekin;
marate vakt mittee hindustaan kee ho.
indian army whatsapp status
Indian Army Whatsapp status
देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें
हारना तो है सब को 1 दिन मौत से
फिलहाल #देश के लिए जीना सीख लें
#desh prem ko maraham banaana seekh len
haarana to hai sab ko 1 din maut se
philahaal #desh ke lie jeena seekh len
Indian Army status Hindi
Indian Army status Hindi 2020
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल कर देख लेना
Best Indian Army Whatsapp Sms IN Hindi
kabhee thand mein thithur kar dekh lena
kabhee tapatee dhoop mein jal ke dekh lena
kaise hotee hain hiphaajat mulk kee
kabhee sarahad par chal kar dekh lena
Good Afternoon Wishes | Images for WhatsApp Status
Shayaris for Love | Shayari on Lovers
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान.
मिलते नही जो हक, वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम, पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए, में जो जिए जाते हैं
milate nahee jo hak, vo lie jaate hain, hai aajaad ham, par gulaam kiye jaate hain, un sipaahiyon ko raat-din naman karo, maut ke sae, mein jo jie jaate hain
ना किसी #हुस्न की चाहत है |
ना किसी #हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी #ताकत है
मैं तो #आशिक हूं इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा #भारत है😍😍
🙏 🇮🇳 #IndianArmy 🇮🇳 🙏
na kisee #husn kee chaahat hai
mera tiranga hee meree #taakat hai
main to #aashik hoon is tirange ka
aur mera mahaboob mera #bhaarat hai😍😍
🙏 🇮🇳 #indianarmy 🇮🇳 🙏
Amazon Prime Square
Amazon Prime Square
कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है
तो अफजल अंदर से चिल्लाता है,
“भारत माता की जय” 🇮🇳 Indian Army 🇮🇳
kashmeer mein ab koee daravaaja bhee khatakhataata hai
to aphajal andar se chillaata hai,
“bhaarat maata kee jay” 🇮🇳 indian army 🇮🇳
Indian Army Status For WhatsApp 2020
इंडियन आर्मी हमारे सहयोग में हमेशा शामिल रहती है और अपना जान निछावर कर के भी हमारे जान की रक्षा करती है तो क्यों ना हम अपने आर्मी को सलाम करें और इसी सुविचार के साथ उनके लिए एक स्टेटस शेयर करें अपने व्हाट्सएप पर या फिर अपने फेसबुक अकाउंट पर ताकि हम दिखा सके कि हम इंडियन आर्मी से कितना प्यार करते हैं
जिनके #होठों पे #हंसी,
और #पांव में #छाले होंगे।
हां वही लोग मेरे
वतन के #चाहने वाले #होंगे…।
फौजी #दिल 💞 Indian Army 🇮🇳
jinake #hothon pe #hansee,
aur #paanv mein #chhaale honge.
haan vahee log mere
#vatan ke #chaahane vaale #honge….
#phaujee #dil 💞 indian army 🇮🇳
जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे….
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे… 💞
jab bhartee hua phauj me usee din do kafan khareed liye the….
ek khushiyon ko odhakar doosara gharavaalo ko de aaye the… 💞
indian army status hindi
Indian Army Whatsapp status 2020
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है
khumaar tere #ishk ka aisa chadha hai #
vatan kee #subah ka pahala shabd #vandemaataram hee hota hai
indian army 🇮🇳 zindabad
best army status
best army status
न झुकने दिया #तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं👮
na jhukane diya #tirange🇮🇳 ko na yuddh kabhee ye haare hain✌
bhaarat maata tere veeron ne #dushman chun chun kar maare hain👮
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
…. अंतर बस इतना था की …..
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए ।।
Indian_Army_Jai_Hind
jis zindagee ko tune “fikr” mein jiya,
us zindagee ko usane “phakr” se jiya
…. antar bas itana tha kee …..
too jiya “vetan” ke lie aur
vo jiya “vatan” ke lie ..
indian_army_jai_hind
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।
cheer ke baha doon lahoo dushman ke seene ka ,
yahee to maja hai #phaujee hokar jeene ka ..
हौसला #बारूद रखते हैं | Army status for Facebook in Hindi 2020
हौसला #बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….
हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं।
जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩
hausala #baarood rakhate hain
#vatan ke kadamo me #jaan maujood rakhate hain….
#hastee tak mita de #dushaman kee
ham #phaujee hai phaulaadee #jigar rakhate hain.
#jayahind 🇮🇳🙏 #indian_army 🚩
indian army status in hinidi 2020
Indian Army Whatsapp status 2020
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏🇮🇳
vatan kee mohabbat mein, khud ko tapaaye baithe hain,
marenge vatan ke lie, shart maut se lagaaye baithe hain 🙏🇮🇳
army status for facebook in hindi
Army status for facebook in Hindi
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army 🙏🙏
#phaujee bhee kamaal ke hote hain,
jeb ke chhote batue mein #parivaar,
aur dil me saara #hindustaan rakhate hain,
chandan, vandan , abhinandan indian army 🙏🙏
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेनाहैतोहमहैं
Respect Indian Army
लिपट कर बदन तिरंगे में कई आज भी आते हैं,
यूं ही नहीं दोस्तों हम आज़ादी का ये जश्न मनाते हैं!!!
🇮🇳 Happy independence day 🇮🇳
ये बात हवाओ को भी बताए रखना
ये बात हवाओ को भी बताए रखना..
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की..
ऐसे तिरंगे हमेशा दिल मे बसाए रखना
🇮🇳 🇮🇳 #INDIAN__ARMY 🇮🇳 🇮🇳
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का
Army Boy Shayari Fauji Status
सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है
देख फौजन तुझे हर ख़ुशी मिलेगी जो तू मुझसे कहेगी
लेकिन इतना याद रखना मेरी पहली मोहब्बत मेरी माँ ही रहेगी
Army Shayari in English Fauji Status in Engkish
Sima Nahi Bana Krati Hai Kagaj Par Khinchi Lakiro Se
Ye Ghatati – Badati Rahati Hai Veero Ki Shamshiro Se
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ
हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं
Army Love Shayari in English
Har Pal Hum Sacche Bharatiya Banakar
Desh Ke Prati Apna Faarj Nibhayenge
Jarurat Padi To Lahu Ka Eak-Eaak Katara
Dekar Ias Dharti Ka Karj Chukayenge
फौजी भी कमाल के होते हैं
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं
ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है
अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है
Apna Ghar Chodakar Sarhad Ko Apna Thikana Bana Liya
Jaan Hatheli Par Rakhakar Desh Ki Hifajat Ko Apna Dhram Bana Liya
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया
Army Fauji Shayari Status
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है वतन की हिफाजत
कभी सरहद पर चल कर देख लेना
Maarane Ke Bad Bhi Jisake Naam Me Jaan Hai
Aese Jabaj Sainik Hamare Bharat Ki Shaan Hai
Army Friend Shayari Army Girl Shayari
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था
और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था
वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा
ना झुकाने दिया तिरंगे को, ना युद्ध कभी हारे है
भरात माता तेरे वीरो ने, दुश्मनों को चुन – चुन कर मारा है
Tan Ki Mohabbat Me Khud Ko Tapaye Baithe Hai
Marenge Vatan Ke Liye Shrat Mout Se Lagaye Baithe Hai
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है
कश्मीर में सर्दी नहीं होती
मुंबई में गर्मी नहीं होती
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,
और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है
Jo Khataro Se Lade Use Khiladi Kahate Hai
Lekin Jo Garden Katne Ke Bad Bhi Dushmano Ko Mare Use Fauji Kahate Hai
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है
वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
जो अब तक ना खौला
वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आए
वह बेकार जवानी है
Mujhe Na Tan Chahiye Naa Dhan Chahiye
Bas Aman Se Bhara Ye Vatan Chahiye
Jab Tak Zinda Rahu ias Matra-Bhumi Ke liye
Aur Jab Maru To Kafan Tirange Ka Chahiye
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए
करता है तू छिपकर का हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Jab – Jaab Bharaat Mata Ke Daman Par Kisi Ne Nazar Uthai
Tab – Tab Bharat Maa Ke Saputo Ne Dushmano Ko Unki Auokat Dikhai
बॅाडर पर भारत के जवान ने पाकिस्तान के जवान को क्या खुब कहा की
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो
हमे तो रोज कुते मारने पडते है
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है
गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे
चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे
Jo Desh Ki Hifajat Ke Liye Sarhad Par Aate Hai
Aksar Inake Isaq Ke Kisse Adhuree Rah Jate hai
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये
दिल एक है हमारा और एक जान है
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं
करता है तू छिपकर हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
Kashmir main Sardi Nahin Hoti
Mumbai Mein Garmi Nahin Hoti
Ham Bhi Ghar jakar tehvar manate
Agar Hamare jism me ye vardi Nahin Hoti
Jo pura rat Jaagte Hain Wo
Jaruri Nahin ki Wo Aashiq Hi Ho
Wo desh par Mar mitne wale Jawan bhi ho sakte hain
army status
Kaun Kehta Hai Pahli Najar Mein Ishq Nahin Hota
Vatan Se kiya tha aaj tak Wafa Nibha raha hun
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर ले शहीदों के
दिल में थी वह ज्वाला याद कर ले जिसमें बहकर
आज़ादी पहुँचती किनारे पे देशभक्तों की खून की वो धरा यद् कार ले
मैं तिरंगा फेहराह कर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा
न जुबान से न निगाहों से
न दिमाग से न रंगो से
न ग्रीटिंग से न gift से
आपको इंडियन army Day मुबारक डायरेक्ट Dil से .
ज़िक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदुस्तान के वीरो का होगा
दूध मांगोगे तो खीर देंगे अगर उंगली उठाई हमारे Hindustan पैर तो चिर देंगे
खुशनसीब है जो वतन पैर मिट जाते हैं मरकर भी वह लोग अमर हो जाते हैं करता हूँ उन्हें सलाम
जो देस की हिफाज़त के लिए सरहा पैर आते हैं अक्सर उनके इश्क़ के किस्से अधूरे रह जाते हैं
Indian Army भी कमल के होते हैं छोटी सी जेब में परिवार
और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते हैं.
फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा बारूद बनकर चिता जलेगी कफ़न वर्दी का होगा
Veer Jawan
न सार झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी जो अपने डैम पैर जिया सच में जिंदगी है वही
ज़माने में मिलते हैं आशिक़ कई मगर Vatan से खूबसूरत Koi सनम नहीं होता नोटों में लिपट कर सोने Mein सिमटकर मारे है कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
वह छोरी खुश किस्मत होया करें जिनका पट्टी फौजी होया करें
jai hind
जिसकी वजह से सारा देश सोया करें उसे हम फौजी कहाँ करें
मरने के बाद भी जिसके नाम Hai
ऐसे Jawan Sainik हमारे Bharat की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम है
सिर्फ बेटी घर नहीं छोड़टी जनाब
कुछ बेटे भी घर छोड़ देते हैं ताकि हमारा देश सुरक्षित रहसके
jay hind indian army
जो खतरों से लड़ता है वह Khiladi होता है पैर जो गर्दन काटने के बाद भी दुश्मन को मरे वह फौजी होता है
हम से सो पाए इसलिए ही वो सो गया वह भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया ,
Jay Hind
ऊन दो Aankho के आगे समंदर भी Hara होगा जब Mehandi वाली हाथो ने मंगलसूत्र Utara होगा
हर Waqt मेरी आँखों में Deshprem का स्वप्न हो,जब Kabhi भी मृत्यु आये तो Tringa मेरा कफन हो,और Koi ख़्वाहिश नही Zindagi में,जब कभी Janam लू तो भारत मेरा Vatan हो।@Indian Army, Jai Hind 🇮🇳
Zindagi जख्मो से bhari है सब की#देश Prem 🇮🇳को मरहम बनाना Sheekh लेंHarna तो है सब को 1 Din मौत से फिलहाल #Desh के लिए जीना Sheekh लें🇮🇳
Army तो है Desh की शान,Zindaदिली है जिसकी Pehchaan.Indian Army Status
Border पे क्या खुब कहा Hamare एक Jawan ने पाकिस्तानी Jawan को खुशनसीब। हो Tum जो। शेरों शिकार Karte हो।हमे तो Roj कुते मारने पडते है।
Maine बाईसा से Bolaबाईसा आप ReplY टाईम पर क्यु Nahi करते बाईसा BoLiबन्ना Hum आप को OnLine देख कर ही घुँघट NiKal लेते हे इसलिये RePly भी
i am proud to be an indian army , Proud of indian army status in hindi , army status for facebook in hindi , message for indian army,
Army love hindi shayari
Pakistaniyon के लिए दो Lines…गीले Chawal में थोड़ी शक्कर Kya गिरी,वो Bhikhari खीर समझ बैठे।चंद कुत्तों ने Pakistan जिन्दाबाद क्या बोला,वो Kismir को अपनी जागीर Sanjh बैठे।
Zamane ने बन्ना के Ushool तो बदल diyeपर रगों मे Khoon आज भी वो ही है !!
Hamari शख्सियत का अंदाज़ा Tum क्या लगाओगे Galib..हम Jangal मे नही है तो इसका Matlabये नही की हम ShiKar करना भुल गये सिधा ThOk देगे
i am proud to be an indian army
RaaT होते ही आप NeeNd में खो जाते है, SuRaj ढलते ही वो तैनात हो जाते है!! Raat Hote he Aap Nind Main Kho Jate Hain, Sooraj Dhalte He Wo Tainat Ho Jate Hai… BE PROUD OF INDIAN ARMY!!
KhooB बहती है, अमन की Ganga बहने दो… मत फैलाओ DesH में दंगा रहने दो… Lal हरे रंग में ना बाटो Humko… मेरे छत पर एक Tringa रहने दो…!!
Khusnaseeb होते हैं वो Log ….!! जो इस देश पर KubAan होते हैं….!! जान देके भी वो Log अमर हो जाते हैं….!! करते हैं Salam उन देश प्रेमियों को….!! Jinke कारन इस तिरंगे का Maan होता है….!!
Naa हम भुले है ना यह ‘Bharat आपके बलिदान से है यह ‘हमारा Bharat
Apni धरती अपना हैं ये वतन, Mera है मेरा है ये वतन इस पर जो Ankh उठाएगा, जिंदा दफना Diya जाएगा मुझे जान से भी प्यारा है ये Vatan!!
Terna है तो समंदर में तैरो Naalon में क्या रखा हैं, Pyar करना है तो देश से करो औरों में Kya रखा हैं!!
Aao झुक कर करें Salam उन्हें जिनके हिस्से में ये Mukaam आता है कितने खुशनसीब हैं वो Log जिनका खून वतन के काम आता हैं!
KomaL और मानवीय रहना यह Mera स्वाभाव है , पर YaaD रहे जब देश के रक्षा का सवाल हो , मैं सबसे Ghatak और शक्तिशाली हूँ।
Desh की महक अब मेरे KapDon से आने लगी है ….. अब तो मेरी DhadKan भी जय Hind गाने लगी है।
Ziker अगर असली Hero का होता है, तो जुवां पर Naam इस देश के वीरों का होता है।
Ab गुज़ारिश है इन हवाओं से Aaj ज़रा तेज बहें, बात मेरे Desh की शान ‘तिरेंगे’ के Lehrane की है।
IsKa हमें अफसोस है कि Apne देश को देने के लिए हमारे Paas केवल एक ही Jiven है।”– अॉफीसर प्रेम रामचंदानी
लिखित Aadesho के बगैर कोई Wapsi नहीं होगी, और ये आदेश कभी Jaari नहीं किये जायेंगे।”– फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ 1962 Yudh के दौरान
सबसे Bdiya दोस्त और सबसे Badiya दुश्मन ही हमें मिलने आते है।”– भारतीय सेना
Yudh के मैदान में मरे गए YoDha के लिए शोक न करे, Kyonki युद्ध में सहीद होने वाले का Sawarg में सम्मान होता है।”
कुछ Udeshey इस लायक होते है की, उनके लिए Naakam होना भी शानदार होते है।”Capt. Manoj Kumar Pandey, Param Veer Chakra
Agar आपको जिंदगी में कभी Nirasha होती है तो, सियाचिन ग्लेशियर पर Bhartiya फौज के बारे में सोचे।”
Asambhav को करने में थोड़ा समय लगेगा, Mushkil को पालक झपकते ही कर Diya जायेगा।”
इंडियन आर्मी शायरी हिंदी, आर्मी की शायरी, फौजी लव शायरी, सेना शायरी, सैनिक पर शायरी, इंडियन आर्मी की शायरी, इंडियन आर्मी स्टेटस इन हिंदी,
“हमें कोई Jeet नहीं सकता, Kyoki डरना तो हमने सीखा ही नहीं!”– Indian Army
“सच्चे Senik अपनी आखिरी Saans तक लड़ते हैं इसलिए नही कि वे अपने Saamne वालों से नफरत करते हैं बल्कि इसलिए Kyuki वे अपने पीछे खड़े लोगों से Pyar करते हैं।” Indian Army
तू Shaheed हुआ, तो न Jaane, कैसे Teri माँ सोयी होगी? लेकिन एक Baat तो तय है कि .. तुझे लगने वाली Goli भी, सौ बार रोयी होगी!!”– कारगिल विजय दिवस की जीत पर
“नहीं Sir, मैं अपना टैंक नहीं Chhodunga मेरी बंदूक अभी भी Kaam कर रही है और मैं Dusman को मार कर लाऊंगा!”– Lt. Arun Khetarpal
हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है,
ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।
हौसला #बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….
हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी 💪 है फौलादी #जिगर रखते हैं।
जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के #दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.
Bharat Mata Ki Jai
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है…!!
#फौजी 💪 भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और #दिल ❤️ मे सारा #हिंदुस्तान 🌎 रखते हैं,
अभिनंदन #Indian #Army 🙏🙏
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है!
Indian Army Zindabad
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!
जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है!!
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे ,
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे ,
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे !
आओ देश का सम्मान करें ,
शहीदों की शहादत याद करें ,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्थानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे !
Indian flag status in hindi
Kabhi Thand Mein Thitur Kar Dekh Lena,
Kabhi Tapti Dhup Mein Jal Ke Dekh Lena,
Kaise Hote Hai Hifajat Mulk Ki,
Kabhi Sarhad Par Chal Ke Dekh Lena.
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.
bharat mata ki jai
हम भारतीय सेना पुरे दम ख़म से लड़ते है क्योंकि जंग में कोई दूसरा स्थान नहीं होता।
जो खतरों से लड़ता है …वो #खिलाडी होता है।,………पर जो #गर्दन कटने के बाद भी #दुश्मन को मारे ….. वो #फौजी होता है।
काँप उठा वो विशाल #पर्वत जब #फौजी ने लगाई दहाड़।👮🏻♀️👮🦁
Naa poochho jamaney ko,
Kya hamari kahani hain,
Hamari pehchaan to sirf ye hai
Ki hum sirf hindustani hain…!!
Happy Army Day
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai ji
सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . . !
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
#नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि हमने क्या किया अपने #देश के लिए…………आज फिर #सरहद पर खून बहा मेरी एक #नींद के लिए।
दुश्मन के घर में जो घुस के मारे , वो #इंडियन #आर्मी होती है।
जिसकी वजह से सारा देश चैन की नींद सोये …. वो #फौजी होता है।👮🏻♀️👮🦁
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे.
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंदी
मेरी आन तिरंगा, मेरी शान तिरंगा,
इस तिरंगे को शत-शत नमन.
आओ तिरंगे का सम्मान करे,
शहीदों की शहादत याद करे.
अनेकता में एकता भारत की शान हैं इसलिए मेरा भारत महान हैं.
भारतीय होने पर मुझे गर्व हैं –
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा.
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…
आसान नहीं है #फौजी बनना, रगो में #जज्बात की जगह #लोहा भरना पड़ता है।
#दूध मांगोगे तो #खीर देंगे, अगर उंगली उठाई हमारे #हिन्दुस्तान पर तो #चीर देंगे।
Indian Army Attitude Status In Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..
करता है तू छिपकर का हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
कश्मीर में सर्दी नहीं होती,
मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती..
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए!
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए!
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।
#सेना_है_तो_हम_हैं!
#Respect Indian Army
जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है!!
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं!
चलो फिर से खुद को जगाते हैं ,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं ,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से ,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं .
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है .
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं .
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये ,
वो बेकार जवानी है बोलो भारत माता की जय
सारे जहाँ से अच्छा , हिन्दुस्तान हमारा .
हम बुलबुले है इसकी , ये गुलिस्ताँ हमारा.
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे 🚩 का नसीब बसता है
जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क़ ❤️ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे.
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंदी
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए!
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए!
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।”
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत ❤️ का कर्ज चुका रहा हैं
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द 🙏 #Indian_Army 🚩
ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक
डायरेक्ट दिल ❤️ से
दूध मांगोगे तो #खीर देंगे, अगर उंगली उठाई हमारे #हिन्दुस्तान 🌎 पर तो #चीर देंगे
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है #फौजी 💪 होकर जीने का ।।
Army status in hindi
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द 🙏 #Indian_Army 🚩
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत ❤️ का कर्ज चुका रहा हैं
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।”
हौसला #बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….
हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी 💪 है फौलादी #जिगर रखते हैं।
जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं!
फौजी 💪 भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और दिल ❤️ मे सारा #हिंदुस्तान 🌎 रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army 🙏🙏
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,
तोड़ता है दीवार नफरत की ,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,
भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में .
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना..
***वंदे मातरम ***
अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो ❤️ में जलता रहे.
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंदी
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏🇮🇳
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारेvएक जवान ने
पाकिस्तानी जवान को..
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।
हमे तो रोज कुते मारने पडते है।
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये ,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये ,
दिल एक है हमारा और एक जान है ,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है .
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.
ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक
डायरेक्ट दिल ❤️ से
0 Comments